चरखी दादरी जयवीर फौगाट 

23 नवंबर, – गांव ढाणी फौगाट निवासी एक व्यक्ति से उसका बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ठगने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने साइबर पुलिस को शिकायत देकर रुपये वापिस दिलाने की गुहार लगाई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला के गांव ढाणी फौगाट निवासी वीर सिंह फौगाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 नवंबर को उसके पास एक फोन कॉल आया जिसमें सामने वाला व्यक्ति कहा कि आपका बिजली का बिल अपडेट नहीं हुआ है। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे मोबाइल फोन में एक एप्प डाउनलोड करने की बात कही। एप्प डाउनलोड करने के बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार उसने लिंक ओपन किया तो उसके खाते से एक लाख 68 हजार रुपये कट गए। बाद में जब उसने उस मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन मिलाया तो उसका फोन बंद आ रहा है। बीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत साइबर पुलिस थाने में देकर उसके बैंक खाते से काटे गए रुपये वापिस दिलाने और उसके साथ फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!