चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 22 नवंबर, जिला के गांव बधवाना में मंगलवार को यूरिया खाद लेने के लिए लोगों के बीच मारा-मारी देखने को मिली। यूरिया लेने के लिए इफको केंद्र पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और पहले यूरिया लेने के चक्कर में स्थिति अनियंत्रित होने पर इफकों केंद्र पर यूरिया वितरण कर रहे लोगों को इफको केंद्र को बंद कर झोझू थाना पुलिस की शरण लेनी पड़ी। बाद में झोझू थाना पुलिस की मौजूदगी मे यूरिया बांटी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बधवाना के इफकों केंद्र पर 400 बैग यूरिया के पहुंचे थे। मंगलवार को इन बैगों का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान यूरिया लेने वाले लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और युवा, बुजुर्ग महिला सब लाइनों में दिखाई दिए। लेकिन भीड़ अधिक होने और पहले यूरिया लेने के चक्कर में वहां हालात बेकाबू हो गए। जिसके चलते इफकों केंद्र पर यूरिया बांट रहे लोगों ने खाद वितरण को बधवाना में बंद कर झोझू पुलिस थाने में खाद के लिए टोकन देने की बात कही और वे पुलिस थाने पहुंचे गए। कुछ लोगों को झोझू थाना में टोकन भी दिए गए लेकिन बाद में झोझू थाना पुलिस की टीम ने गांव बधवाना पहुंचकर वहा स्थिति को संभालते हुए वहां खड़े रहकर खाद का वितरण करवाया। Post navigation नव निर्वाचित सरपंचों कों अपने पाले में लाने के लिए नेताओं मची होड़……….. सड़क मार्ग जर्जर होने से लोगों को उठानी पड़ी रही परेशानियां, समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष