कादमा में आरामशीन पर छापेमारी कर हरी लकड़ी मिलने पर 40 हजार ठोका जुर्माना चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 16 नवंबर, सीएम फ्लाइंग टीम ने बाढड़ा उपमंडल के गांव बेरला व कादमा में छापा मारा। बेरला में ममार्केट कमेटी व गुप्तचर विभाग की टीम के साथ की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान एक ही घर में तीन लोगों का अनाज का अवैध स्टॉम मिला टीम द्वारा संबंधित फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक खाद-बीज गोदाम को सील किय गया व कादमा गांव में आरा मशीन पर काटे गए हरे पेड़ मिलने पर हजारों रुपये का जुर्माना किया गया। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली थी गांव बेरला में खाद बीज की एक दुकान पर अवैध रूप से खाद बेचा जा रहा है। सीएम फ्लाईंग रोहतक इकाई के निरीक्षक अनूप सिंह, गुप्तचर विभाग के प्रभारी जलधीर सिंह फोगाट व कृषि विभाग के एसएमएस मदनपाल की टीम ने संयुक्त रूप से वहां छापेमारी की। इस दौरान खादबीज बिक्री केंद्र के गोदाम में काफी मात्रा में बिना लाइसेंस का सामान मिला। जिसके चलते टीम ने गोदाम को सील कर दिया। वहीं इस दौरान वहां पर बाजरे का ट्रक लोड किया जा रहा था। टीम द्वारा जब वहां पर निरीक्षण किया गया तो पुराने मकान में काफी मात्रा में बाजरा, ग्वार, सरसों, कपास का बड़ा स्टॉक मिला। जिसके चलते सीएम फ्लाइंग की टीम ने मार्केट कमेटी के सहायक सचिव विकास कुमार को मौके पर बुलाया और कार्रवाई करते हुए अनाज का अवैध रूप से स्टॉक करने वाले संबंधित तीन लोगों से मार्केट कमेटी की फीस वसूल की गई। सैकड़ों क्विंटल अनाज का मिला स्टॉक: सीएम फ्लाइंग टीम को गांव बेरला में छापेमारी के दौरान तीन लोगों के पास जो स्टॉक मिला है उसमें 200 क्विंटल बाजरा, 100 क्विंटल सरसों, 120 क्विंटल ग्वार, 13.30 क्विंटल कपास शामिल है। मार्केट कमेटी चरखी दादरी के सहायक सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह स्टॉक तीन लोगों का था उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे मार्केट कमेटी की करीब 21 हजार रुपये की फीस वसूल की गई है। कादमा आरा मशीन पर मिले 80 हरे पेड़: सीएम फ्लाईंग टीम ने गांव बेरला के बाद वन विभाग की टीम के साथ मिलकर कादमा में एक आरा मशीन पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरा मशीन संचालक दलबीर के पास संबंधित दस्तावेज दुरुस्त मिले लेकिन आरा मशीन पर काटे गए जाटी, सरस, बेरी, रोहिड़ा आदि अलग-अलग प्रकार के 80 हरे पेड़ मिले जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अारा मशीन संचालक पर 40 हजार रुपये का जुर्माना किया। Post navigation दुकानों के सामने दूषित जलभराव को लेकर दुकानदारों में भारी रोष, प्रशासन मुर्दाबाद जमकर की नारेबाजी डिप्टी सीएम के धरने पर नहीं पहुंचने पर नपा खिलाफ धरना दे रहे लोगों ने जताया रोष