गुरूग्राम, 15 नवम्बर। हाइवे स्कूल सेक्टर 45 रामलीला ग्राउंड में बाल दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने बच्चो को बताया की  बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते हैं। यही बच्चे बड़े होकर समाज और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। स्वच्छता हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी होती है, और स्वच्छता का महत्त्व राष्ट्र के हर बच्चे में होना चाहिए। स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छता और समृद्धि के लिए बहुत ही आवश्यक है।

स्वच्छता  अभियान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है,  बच्चो को सुखा गीला कचरा पृथक्करण के बारे में बताया ताकि बच्चे स्वच्छता के महत्त्व को समझ सके और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत और संदेश दें। इस एक्टिविटी में क्रिकेट बेटमिंटल , रेस,गायन,भाषण वा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेता छात्र-छात्राओं को उपहार दिए गए एक्टिविटी में हाइवे स्कूल के होशियार सिंह अन्य शिक्षक, पूर्व  पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव व अन्य लोग  व एसबीएम से एचएमएस टीम उपस्थित थी

error: Content is protected !!