एचओआरसी परियोजना में फर्रूखनगर स्टेशन शामिल नही, रोष

सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम रेल यात्री सघ ने सौंपा ज्ञापन

27 को केन्द्रीय अमित शाह ने फरीदाबाद में किया था शिलान्यास

फतह सिह उजाला
पटौदी।
 हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना के मानचित्र में सुल्तानपुर और फर्रूखनगर रेलवे स्टेशन का नाम नही दिखाया गया । जिससे क्षेत्र के लोगो में रोष व्याप्त है । जिसके चलते सोमवार को दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर-सुलतानपुर क्षेत्र के बेनर तले रेल संघ के मुख्य संरक्षक राव मान सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम नायब तहसीलदार नरेन्द्र नौरंग को ज्ञापन सौंप कर   एचओआरसी परियोजना में नई रेलवे लाइन पर सुल्तानपुर-फरूखनगर या सुल्तानपुर झील रेलवे स्टेशन का नाम रखे जाने की मांग की गई है।    

फर्रूखनगर दैनिक रेल यात्री संघ संस्थापक भीम सिंह सारवान,  मुख्य संरक्षक राव मान सिंह, अध्यक्ष हरभजन सिहं, प्रेस प्रवकता नरेश शर्मा,  बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलत राम, पार्षद मुकेश सैनी, कप्तान शर्मा, जसवंत , सुनील यादव, सरपंच सुशील चौहान आदि ने बताया कि 27 को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फरीदाबाद में रेल मंत्री  अश्विन वैष्णव व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी शिलान्यास किया था । उसमे जारी मानचित्र में ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन फर्रूखनगर, सुल्तानपुर को कहीं नही दर्शाया गया है । सरकार से मांग की गई है कि फर्रूखनगर-सुल्तानपुर या सुल्तानपुर झील के नाम से रेलवे स्टेशन का नामकरण किया जाये। इस मौके पर मनोज एडवोकेट, रोहताश लम्बरदार, सतबीर वैद्य, प्रताप लम्बरदार, नानक चौहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!