गुरुग्राम, 14 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपने गुरुग्राम दौरे के समय गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में स्थापित नए सीटी स्कैन तथा एमआरआई सेंटर का उद्धाटन किया। एमआरआई केंद्र का उद्घाटन करने उपरान्त मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में आने वाले मरीजों को एमआरआई व सिटी स्कैन करवाने के लिए पुराने नागरिक अस्पताल जाना पड़ता था जोकि आने वाले मरीज व उसके तीमारदार के लिए काफी परेशानी का काम था। राव ने कहा कि अब चूंकि यह मशीन नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में ही शिफ्ट हो गयी है, ऐसे में मरीजों को राहत मिलने के साथ पुराने नागरिक अस्पताल के भवन को तोड़कर वहां बनने वाले 600 से 700 बेड के अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी आने के आसार हैं। बहुमंजिला होगा नया नागरिक अस्पतालराव ने कहा कि गुरुग्राम में बनने जा रहा नया नागरिक अस्पताल बहुमंजिला इमारत का होगा जोकि देश के सरकारी अस्पतालों में सबसे श्रेष्ट होगा। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन ने उन्हें बताया कि उनकी टीम के सभी डॉक्टर्स ने यह निर्णय लिया है कि नए नागरिक अस्पताल में केवल आपात सुविधाओं में सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स के ही क्वार्टर बनाए जाएं ताकि नागरिक अस्पताल की अधिक से अधिक जमीन को मरीजों की सुविधा के इस्तेमाल में लाया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने सिविल सर्जन व उनकी टीम की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय के लिए सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव व उनकी टीम बधाई की पात्र है।नागरिक अस्पताल से प्रस्थान के बाद केंद्रीय मंत्री ने कादीपुर से हीरो होंडा चौक सड़क का निरीक्षण कर एनएचएआई के अधिकारियों से इस सड़क को जाममुक्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत इसको जमीन पर ही चौड़ा करने अथवा एलिवेटेड सड़क बनाने की विस्तृत रिपोर्ट भी ली। Post navigation राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की रेड…… 80 लाख रुपए से अधिक के 8.3 टन से अधिक वर्जित पटाखे बरामद