मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की रेड…… 80 लाख रुपए से अधिक के 8.3 टन से अधिक वर्जित पटाखे बरामद

गुरुग्राम, 14.10.2022 – एन.सी.आर. क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकथाम के संबंध में अब तक की सबसे सफल कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा की गई|

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) गुरुग्राम, को सूचना प्राप्त हुई कि गुरुग्राम जिले के फारूखनगर कस्बे के गांव डाबोदा में संजय कामरा पुत्र श्री गोपाल दास निवासी 28/176 विक्रम विहार लाजपत नगर थाना सलोनी दिल्ली-24 ने अपने जय माता दी पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जमा किए हुए हैं।

जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता, गुरूग्राम द्वारा उपायुक्त महोदय गुरुग्राम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करा कर,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मानेसर, फायर ऑफिसर गुरुग्राम व स्थानीय पुलिस थाना फरुखनगर के साथ संयुक्त टीम गठित करके उपरोक्त पते पर रेड की गई।

मौका पर गोदाम का मालिक संजय कामरा और मनेजर अशोक शुक्ला हाजिर मिला व काफी व्यक्ति अपनी-अपनी गाडियों पटाखा खरीदकर ले जा रहे थे।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम द्वारा मौका पर गोदाम को चैक करनें पर जय माता पटाखा गोदाम से 80 लाख रुपए से अधिक के 8.3 टन से अधिक वर्जित पटाखे बरामद किए।

हरियाणा प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड के अनुसार माननीय अदालत के दिए गए आदेशों की पालना में जारी निर्देशों की अवहेलना करने पर आरोपी संजय कामरा पुत्र श्री गोपाल दास उपरोक्त के खिलाफ अभियोग थाना फरूखनगर मुकदमा दर्ज रजिस्टर करवाया गया|

You May Have Missed

error: Content is protected !!