मार्केट फीस वसूल कर ठोका जुर्माना चरखी दादरी जयवीर फौगाट 13 अक्टूबर, – सीएम फ्लाइंग टीम ने बाढड़ा उपमंडल के गांव बिंद्राबन व दगड़ौली में छापा मारा। मार्केट कमेटी व गुप्चर विभाग की टीम के साथ की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान दो स्थानों पर अनाज का काफी मात्रा में अवैध स्टॉक मिला है। टीम द्वारा संबंधित फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली थी गांव बिंद्राबन व दगड़ौली में दो फर्मों द्वारा अनाज का बड़ी मात्रा में अवैध रुप से स्टॉक कर रखा है। सीएम फ्लाइंग के एएसआई अनूप सिंह, गुप्तचर विभाग के प्रभारी जलधीर सिंह, अशोक कुमार, रामनिवास व मार्केट कमेटी के सह सचिव विकास कुमार की टीम ने छापेमारी की। टीम को छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में सरसों, बाजरा, ग्वार का स्टॉक मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान टीम द्वारा जो अनाज का स्टॉक पकड़ा गया है ये दोनों झोझू खरीद केंद्र की फर्म हैं इसके अलावा ये गांवों में किसानों से भी अनाज खरीद का कार्य करते हैं। मार्केट कमेटी की टीम द्वारा नियमों की उल्लंघना कर अवैध स्टॉक करने पर जुर्माना लगया गया है। बड़ी मात्रा में मिला है स्टॉक :सीएम फ्लाइंग टीम को छापेमारी के दौरान गोदामों में बड़ी मात्रा में स्टाॅक मिला है। गांव बिंद्राबन की फर्म से 876 क्विंटल सरसों, 505 क्विंटल बाजरा, 270 क्विंटल ग्वार का स्टॉक मिला है। वहीं गांव दगड़ौली की फर्म से 150 क्विंटल बाजरा मिला है। दोनों फर्माे द्वारा अवैध रुप से स्टॉक करने पर कार्रवाई की गई है। फर्मो को लगाया गया है जुर्माना : सहायक सचिवमार्केट कमेटी के सहायक सचिव विकास कुमार ने बताया कि दोनों फर्मो से मार्केट फीस लेकर उन पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बिंद्राबन की फर्म से 65 हजार 710 रुपये मार्केट फीस वसूल कर 17 हजार रुपये जुर्माना लगया गया है। वहीं दगड़ौली की फर्म से तीन हजार 40 रुपये मार्केट फीस वसूल कर 850 रुपये जुर्माना लगाया गया है। Post navigation गठबंधन सरकार के विकास के दावे हुए फेल, गांव के लोग कीचड़ व टूटे हुए मार्ग पर चलने के लिए मजबूर : मनीषा सांगवान सरकारी स्कूलों में एक दशक से कबाड़ बने टीवी अब संपर्क स्मार्ट बॉक्स लगाकर करवाए जा रहे चालू…….