चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

6 अक्टूबर, -सरकारी खरीद के तहत जिले की बाढड़ा अनाज मंडी में बाजरे की खरीद के दौरान गुणवत्ता में कमी बताने से किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने जानबूझकर परेशान करने के आरोप लगाए हैं।

खरीफ सीजन की फसलों की खरीद शुरू होने के बाद बाढड़ा अनाज मंडी में बाजरे की आवक शुरू हो चुकी है। किसानों का आरोप है कि खरीद के दौरान उन्हें बाजरे की गणवत्ता में कमी, नमी आदि के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। वहीं वीरवार को किसानों को मंडी बुलाने के बाद भी खरीद शुरू नहीं करने पर किसानों ने रोष जताया। किसानों ने कहा कि वे किराए पर वाहन लेकर मंडी पहुंचे हैं इसके बावजूद बाजरे की खरीद नहीं की जा रही है। जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाढड़ा अनाज मंडी पहुंचे चरखी दादरी मार्केट कमेटी सचिव को किसानों ने पूरी स्थिति से अवगत करवाया। सचिव ने किसानों की बात सुनने के बाद समाधान के आश्वासन दिए।

प्राइवेट खरीद में भी बेच सकते हैं बाजरा :

किसानों को समझाते हुए कहा कि मार्केट कमेटी के सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा फिलहाल 1950 रुपये प्रति क्विंटल बाजरे की खरीद की जा रही है और चार सौ रुपये भावांतर भरपाई योजना के तहत मिलेंगे। यदि किसान प्राइवेट खरीद में बाजरे को बेचता है और उसने अपनी फसल का पंजीकरण करवा रखा है तो योजना का लाभ प्राइवेट खरीद में बेचने वाले किसान को भी मिलेगा।

error: Content is protected !!