चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 5 अक्टूबर, आरटीए विभाग द्वारा ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए जिला के बाढड़ा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। बुधवार को टीम द्वारा जुई-बाढड़ा मार्ग पर ओवलोड वाहनों को पकड़कर चालान किए गए। आरटीए सहायक सचिव किशोर कुमार की अगुवाई मे टीम ने दो डंपरों को इंपाउंड कर दो लाख का चालान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाढड़ा क्षेत्र में काफी संख्या में ओवरलोड वाहन निकलते है। टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पांच दिनों के दौरान में दूसरी बार कार्रवाई की है। इससे पहले टीम द्वारा एक अक्टूबर को जुई-बाढड़ा सड़क मार्ग पर ही पांच वाहनों को पकड़कर चार लाख एक हजार रुपये के चालान किए गए थे। वहीं अब दूसरी बार बुधवार को कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को इंपाउंड कर दो लाख रुपये के चालान किए गए। टीम द्वारा पकड़े गए डंपरों को बाढड़ा बस स्टैंड परिसर में खड़ा किया गया है। आरटीएम सहायक सचिव किशोर कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों को मुख्य सड़कमार्ग से ढाणी खटीकान के लिंक रोड़ पर काफी अंदर खड़ा किया गया था। टीम की उन पर नजर पड़ी तो उनको इंपाउंड कर लिया गया है और एक डंपर का एक लाख 10 हजार और दूसरे का 90 हजार का चालान किया गया है। Post navigation जनता व पार्टी की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जेजेपी जिलाध्यक्ष : फौजी शमशान घाट के रास्ते पर बनाई दीवार को हटवाकर रास्ता खुलवाने के लिए उपायुक्त से मिले रानीला के ग्रामीण