चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

5 अक्टूबर, नगरपालिका बाढडा के खिलाफ चल रहे धरने पर जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका के पहुंचने का बाढड़ा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी ने विरोध जताया है। उन्होंने जजपा जिला अध्यक्ष पर पार्टी व लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए हैं।

रामकिशन फौजी ने कहा कि नरेश द्वारका ने बुधवार को नगरपालिका तुड़वाने के लिए अपना समर्थन दिया है। इससे पहले नगरपालिका बनने उपरांत मिठाई बांटने वालो मे भी वे अग्रणी रहे थे और खुशी जाहिर की थी। इसके अलावा उन्होंने नगरपालिका के बडे फायदे बताए थे। लेकिन आज उनको नपा के नुकसान ही नुकसान नजर आ रहे हैं । फौजी ने कहा कि उनको इस बात का भी भली-भांति पता है की दोनो गांव मे नपा को लेकर दो पक्ष बने हुए हैं और एक नगरपालिका बरकरार रखने वालो का तो दुसरा तुड़वाने वालो का। जबकि द्वारका सिर्फ नगर पालिका तुड़वाने वाले एक पक्ष को स्पोट कर रहे है। ऐसे मे वो अपनी ही पार्टी की नितियो को गलत बता रहे हैं। जनप्रतिनिधि होते हुए उन्हे एक पक्ष का समर्थन कभी नही करना चाहिए। फौजी ने कहा कि सरकार को खराब बताने से पूर्व द्वारका को अपना पद छोड़ना चाहिए या फिर दोनो पक्षों की बात सुने। वे दोनो हाथों मे लड्डू  रखने की इस नीति से अपनी पार्टी का भी नुकसान कर रहे है और जनभावना का भी। इस अवसर पर उनके साथ नफे सिंह ,सन्दीप, इन्द्र सिंह, सतीश, रिसाल सिंह, नरेश, विनोद, सुमेर सिहं, रमेश,सुनिल आदि ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!