चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

5 अक्टूबर, नगर पालिका के खिलाफ बाढड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने चल रहे धरने पर बुधवार को जजपा पदाधिकारी पहुंचे। बीते 28 दिनों से चल रहे धरने पर देरी से पहुंचने के लिए जजपा जिलाअध्यक्ष ने धरना कमेटी से माफी मांगी और ग्राम पंचायत बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों की मांग का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि बाढड़ा में नगर पालिका के विरोध में बीते 8 सितंबर से गांव हंसावास खुर्द और बाढड़ा के ग्रामीण धरना देकर ग्राम पंचायत की बहाली की मांग कर रहे हैं। धरना शुरू होने के बाद से धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला, पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र मांढी आदि धरने पर पहुंचे थे। धरने पर लगभग सभी राजनैतिक दलों से नेता धरनारत लोगों के बीच पहुुंच चुके थे। इसके विपरीत धरना शुरू होने के बाद से 27 दिनों तक जजपा के नेताओं ने धरने से दूरी बनाए रखी। लेकिन 28 वें दिन जननायक जनता पार्टी के चरखी दादरी जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका धरने पर पहुुंचे। उन्होंने सबसे पहले धरने पर देरी से पहुंचने के लिए धरना कमेटी से माफी मांगी उसके बाद उन्होंने दोनों गांवों की ग्राम पंचायत की बहाली की मांग का समर्थन किया। द्वारका ने कहा कि वे चाहते हैं कि नगर पालिका रद्द हो और दोनों गांवों में ग्राम पंचायत की बहाली हो। उन्होंने कहा कि दोनों गांवों के लोगों की ग्राम पंचायत बहाली की मांग को पूरा करवाने के लिए वे अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। उन्होंने धरना कमेटी से शांतिपूर्वक धरना चलाने की अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बहाली की मांग अवश्य पूरी होगी भले ही इसके लिए समय लग जाए। धरनास्थल पर विद्यानंद हंसावास, भल्लेराम, संदीप, प्रदीप बाढड़ा, प्रवीन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!