चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

4 अक्टूबर, जिला के गांव डोहका हरिया में नकली डीएपी के शक के आधार पर 59 बैग पकड़े हैं। पुलिस ने डीएपी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। कृषि विभाग की टीम ने डीएपी के सैंपल ले लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांव डोहका हरिया में किसानों द्वारा रबी फसलों की बुवाई के लिए कादमा से डीएपी मंगवाई गई थी। ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से डीएपी को गांव डोहका हरिया पहुंचा दिया गया। जब किसान डीएपी के बैग उतारने लगा तो एक बैग नीचे गिरकर फट गया और डीएपी के दानों की राख बन गई। जिसके बाद बैग से बिखरी डीएपी देखकर किसान को डीएपी के नकली होने का शक हुआ और उसने अटेला चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जिला कृषि विभाग की टीम को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद कृषि विभाग की टीम द्वारा आईपीएल डीएपी के सैंपल लिए गए और अटेला चौकी पुलिस ने 59 बैग डीएपी सहित ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!