चरखी दादरी जयवीर फौगाट 03 अक्टूबर, जिला के गांव कारीदास निवासी किसान जगदीश रविवार को चरखी दादरी से सरसों बेचने गया था। शाम के समय वह सरसों बेचने के बाद वापिस अपने घर लौट रहा था। किसान ने सरसों के तीन लाख चार हजार रुपये ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रख दिए थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही बाढड़ा में दादरी रोड़ पर बालाजी नर्सरी के सामने ट्रैक्टर का टूल बाॅक्स टूटकर रुपयो सहित गिर गया और किसान को इसकी भनक भी नहीं लगी। बाद में घर जाकर किसान ने सरसों के रुपये संभाले तो टूल बॉक्स गायब मिलने पर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। किसान को जब अपने खून-पसीने की कमाई के रुपये नहीं मिले तो वह परेशान हो गया। टूल सहित रुपये से भरी यह थैली दादरी रोड़ पर मौजूद बाढड़ा निवासी सज्जन सिंह को मिल गई थी और उसने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए रुपये लौटाने की बात कही थी। जिसके बाद रात को किसान जगदीश को भी इसकी सूचना मिली तो उसे रुपये वापिस मिलने की कुछ आस जगी। बाद में सोमवार सुबह उसने बाढड़ा के मौजिज लोगों की मौजूृदगी में रुपये प्राप्त किए जिसके बाद किसान ने राहत की सांस ली। रुपये लौटाते समय बाढड़ा व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंटी, मनोज सेठ, सज्जन प्रधान, सूबेदार सत्यदेव, अभिकेष आदि मौजूद थे। सोशल मीडिया पर बताए गए थे डेढ लाख रुपये: रुपये मिलने के बाद दादरी रोड़ पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी रुपयों के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया था। सीसीटीवी में साफ नहीं हो पाया तो मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से रुपये मिलने की जानकारी दी गई लेकिन उस दौरान एक लाख से डेढ लाख रुपये मिलने की बात कही गई थी ताकि असली मालिक सही पहचान बताकर रुपये प्राप्त कर सके। Post navigation विजयदशमी से बुरे कर्मो पर विजय पाने का संदेश : हजूर कंवर साहेब जी महाराज नकली डीएपी होने की शिकायत पर 59 बैग सहित टैक्टर-ट्राली किए जब्त, कृषि विभाग की टीम ने लिए सैंपल