चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

02 अक्टूबर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थानीय इकाई ने दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को अपनी मांगे और  मुद्दों का ज्ञापन सौंपा। पिछले एक महीने से ट्रांसफर ड्राइव के नाम पर शिक्षा के साथ भद्दा मजाक किया गया है। अच्छी खासी तादाद वाले स्कूलों में अध्यापकों के पदों को या तो कैप्ट या सरप्लस कर दिया गया है। जिले के कई हाई स्कूल जिनमें 50 प्रतिशत से भी कम पोस्ट बची हुई हैं एवं विभिन्न स्कूलों में केवल एक-एक अध्यापक के भरोसे विद्यार्थियों को छोड़कर शिक्षा को बंद करने का कार्य सरकार कर रही है, इसके विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ मांग करता है कि बच्चों को हर विषय का अध्यापक एवं प्रत्येक स्कूल को मुखिया उपलब्ध करवाया जाए।

हरियाणा में ट्रांसफर ड्राइव से पहले 14500 स्कूल थे जिनमें से 4801 स्कूलों को मर्ज कर दिया गया या बंद कर दिया गया है। सरकार के मुखिया एवं शिक्षा मंत्री के कथन अनुसार इन स्कूलों को बंद करने की बजाय मर्ज का नाम दिया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि विलय के नाम पर स्कूलों की मर्जीकरण सही नहीं है बल्कि वहां पर्याप्त संख्या में अध्यापकों व सहायक स्टाफ के साथ ढांचागत सुविधाएं देने की जरूरत है। जिला महासचिव ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न ले करके केवल शैक्षणिक कार्यों में ही लगाया जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो। इसके साथ-साथ कॉमन स्कूल सिस्टम लागू करने एवं शिक्षा का बजट बढ़ाने, चिराग योजना को तुरंत प्रभाव से बंद करने एवं नई शिक्षा नीति 2020 को तुरंत प्रभाव से वापिस ले करके पुरानी पेंशन बहाली की जाए। कर्मचारी मानसिक रूप से संतुष्ट होंगे तभी बेहतर शैक्षणिक कार्य करवा सकते हैं।

इस अवसर पर राज्य के आमंत्रित सदस्य जयवीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राज कुमार घिकाड़ा, जिले के संगठन सचिव सुंदरपाल फोगाट, मौलिक मुख्याध्यापक धर्मेन्द्र सिंह, कार्यालय सचिव अनिल फोगाट, विनोद कुमार, खंड बौंद कला प्रधान करण सिंह, सचिव सुधीर जांगड़ा, अनुतोष, रमेश चंद्र, सर्व कर्मचारी संघ के जिला महासचिव विजय लांबा , हेमसा जिला  प्रधान वीरेंद्र सांगवान आदि अनेक अध्यापक व दूसरे कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!