चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

28 सितंबर, जिला परिषद के 11 वार्डों में बीसी ए वर्ग के लिए एक वार्ड को आरक्षित करने की प्रक्रिया पूरी  की गई। अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में निकाले गए ड्रा में परिषद के वार्ड नंबर 6 को बीसी ए वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

दादरी लघु सचिवालय के सभागार में आज दोपहर दादरी जिला परिषद के एक वार्ड को बीसी ए के लिए रिजर्व करने का ड्रा निकाला गया। इस प्रक्रिया में जिला परिषद के उन वार्डों की पर्चियां बनाई गई, जिनमें पिछड़ा वर्ग क की जनसंख्या बहुतायत में है। इनमें वार्ड एक, छ: और सात शामिल थे। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने पारदर्शिता से इन पर्चियों को बॉक्स में डलवा कर अधिवक्ता देवेंद्र परमार से इसका ड्रा निकलवाया। जिसमें वार्ड 6 की पर्ची बाहर आई। इस प्रकार से वार्ड 6 को बीसी ए पुरूष या अन्य वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जिला परिषद के वार्ड चार को अनुसूचित पुरूष व अन्य तथा वार्ड दस को एससी महिला वर्ग के लिए पहले ही आरक्षित कर दिया गया था। सामान्य श्रेणी में महिलाओं  के लिए वार्ड दो, पांच, सात व नौ तथा पुरूषों  के लिए वार्ड एक, तीन, आठ व 11 को निर्धारित किया गया है। इस मौके पर बाढड़ा के एसडीएम वीरेंद्र सिंह, नगराधीश नरेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, बीडीपीओ सुभाष शर्मा, सुमित डूडीवाला, रविंद्र चरखी, मदन परमार, शमशेर सिंह, अमित आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!