सरकार को नारेबाजी कर दी चेतावनी, लोग पंचायत बहाली के हक में

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

28 सितंबर, पंचायत बहाली को लेकर बाढड़ा और हंसावास खुर्द के लोगों द्वारा किया जा रहा संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा और देर सवेर सरकार को नगरपालिका भंग करनी पड़ेगी। यह बात अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने  स्थानीय अनाज मंडी के बाहर करण सिंह की अध्यक्षता में चल रहे धरने के 21वें दिन आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का आदेश सर्वोपरि होता है। मौजूदा सरकार को चाहिए कि वह पहली बार किए गये सर्वे को माने जिसमें 89 प्रतिशत लोग पंचायत के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि दूसरा सर्वे ना केवल फर्जी है बल्कि सरकार को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि कोई दूसरा मुख्यमंत्री को गुमराह ना कर सके। उन्होंने कहा कि फिर भी कोई संशय है तो बादली की तर्ज पर 1 अक्तूबर को ही बाढड़ा नगर पालिका को लेकर जनमत संग्रह कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा नेता इस मसले पर आपस की राजनीति में उलझे हुए हैं। जनता को गुमराह करने की बजाए गठबंधन सरकार के नेताओं को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन सबको मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री पर दवाब बनाने के साथ उन द्वारा दादरी रैली में किये गए वायदे और सदन में दिए गए आश्वासन की याद दिलानी चाहिए।

इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबजी की। धरने का मंच संचालन विधानंद हंसावास खुर्द ने किया। आज क्रमिक भूखड़ताल पर महासिंह हंसावास खुर्द, रामफल, ऋषिपाल भांडवा, नरेश, नसीब बाढ़ड़ा बैठे। इस अवसर पर रामकुमार सोलंकी, मान सिंह नंबरदार, शिम्भु शर्मा, मास्टर कंवर सिंह, रणधीर सिंह, महासिंह, रामफल, चंदराम मूढ़, रूप राम धारीवाल, जोरा सिंह पूर्व थानेदार, सिंटी प्रधान, नवीन, भलेराम पूर्व चेयरमैन, सुरेश धनासरी, राजबीर सांगवान, महाराम पुनियां, हरपाल भांडवा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!