बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का लिया जायजा, कपास के लिए 50 हजार व  बाजरे के लिए 35 हजार प्रति एकड़ देने की मांग की
विधानसभा में जोर शोर से मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

25 सितंबर, -हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व तोशाम की विधायक किरण चौधरी रविवार को बाढड़ा में नगर पालिक के खिलाफ चल रहे धरने पर पहुंची। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों की मांग का समर्थन करते हुए मुद्दे को विधानसभ में जोर-शोर से उठाने का आश्वासन दिया। वहीं किरण चौधरी ने बाढड़ा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया और सरकार से मुआवजे की मांग की।

उल्लेखनीय है कि बाढड़ा में नगर पालिका के खिलाफ बीते 18 दिनों से धरना चल रहा है। गांव हंसावास खुर्द व बाढड़ा के ग्रामीण धरने के माध्यम से नगर पालिका को रद्द कर ग्राम पंचायत की बहाली की मांग कर रहे है। धरनारत ग्रामीणों के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व तोशाम से विधायक किरण चौधरी पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों के धरने का समर्थन करते हुए नगर पालिका के नुकसान बताएं। किरण चौधरी ने कहा कि सीएम मनोहरलाल के आदेश के बाद हुई सर्वे में 89 प्रतिशत से अधिक लोग नगर पालिका के खिलाफ हैं इसके बावजूद भी उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। लेकिन वे बाढड़ा के लोगों की आवाज को दबने नहीं  देंगी और विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगी। ग्यारह सदस्यीय धरना कमेटी ने ग्राम पंचायत बहाली की मांग को लकेर एक मांगपत्र भी किरण चौधरी को सौंपा।

जिसके बाद किरण चौधरी ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि वे नगर पालिका को रद्द करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। किरण चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों को धरना देते हुए 18 दिन हो लिए लेकिन उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया। यदि ग्रामीण उन्हें पहले इससे अवगत करवा दिया होता तो वे उनकी मांग को पूरा करवा देती। किरण चौधरी ने दूसरी सर्वे रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहली सर्वे रिपोर्ट में 89 प्रतिशत लोग पंचायत के पक्ष में थे और दूसरी रिपोर्ट में 56 प्रतिशत लोगों को नगर पालिका के पक्ष में दिखा दिया गया है जिसको देखकर लगता है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट को लेकर कहा कि दूसरी सर्वे रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा किसी दवाब में तैयार की गई है। लेकिन वे बाढड़ा के लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगी। इस अवसर पर रविंद्र गोपी, सज्जन डांडमा, दिलबाग निमड़ी, राजकुमार, जगबीर घसौला, सुनिल हड़ौदी आदि मौजूद थे।

बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का लिया जायजा, मुआवजे की मांग की:

किरण चौधरी बाढड़ा क्षेत्र के गांव हड़ौदी, बिंद्राबन, मांढी आदि आधा दर्जन गांवों में पहुंची जहां उन्होंने बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसानो की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। सरकार को शीघ्र प्रभावित किसानों को कपास के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ व बाजरे के लिए 35 हजार प्रति एकड़ देने की मांग की। वहीं उन्होंने पहले का बकाया मुआवजा देने की भी सरकार से मांग की है।

error: Content is protected !!