धरने पर बैठे ग्रामीणों ने इस दौरान डिप्टी सीएम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

20 सितंबर, – मंगलवार को चरखी दादरी में डिप्टी सीएम के एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स मीडियाकर्मियों से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया और करवरेज को बंद कर बाहर निकल गए। 

प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उसी दौरान जेजेपी के एक नेता ने इलेक्ट्रॉनिक्स मीडियों कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उसी दौरान वहां मौजूद डिप्टी सीएम तक बात पहुंची तो उन्होंने अपनी पार्टी के नेता को समझाने की बजाए पत्रकारों को हो गलत करार दिया अैार यहां तक कहां कि उन्हें मीडिया की जरुरत नहीं है। जिसके बाद पत्रकारों में रोष देखने काे मिला और कार्यक्रम को छोड़कर बाहर निकल गए।

वहीं बाढड़ा में प्रदेश के डिप्टी सीएम के धरने पर नहीं पहुंचने पर धरनारत ग्रामीणों ने रोष जताया। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने इस दौरान डिप्टी सीएम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे लोगों को सूचना मिली थी कि डिप्टी सीएम चरखी दादरी में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाढड़ा होते हुए काकड़ौली सरदारा जाएंगे उसी दौरान वे धरने पर भी आ सकते हैं। जिसके चलते देर शाम तक ग्रामीण धरने पर डटे रहे। लेकिन डिप्टी सीएम रास्ता बदलकर लिंक रोड़ से काकड़ौली पहुंचे। जिसके बाद धरना दे रहे लोगों ने नारेबाजी कर रोष जताया और विरोध के डर से रास्ता बदलने की बात कही। वहीं धरना कमेटी ने चरखी दादरी में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी करने की भी निंदा की।

error: Content is protected !!