गुरुग्राम – सर्वविदित देशव्यापी विप्र समाज की अग्रज संस्था विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, हरियाणा के प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा की अनुशंसा व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ तथा प्रदेश संगठन महामंत्री योगेश कौशिक के अनुमोदन पर गुरुग्राम चैप्टर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने विधिवत रूप से कार्यक्रम आयोजित कर जिला कार्यकारिणी घोषणा की। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने की। प्रभारी संजय शर्मा के साथ प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष दया चंद वशिष्ठ व राम अवतार शर्मा जी की मौजूदगी में श्री सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला, आनंद गार्डन, राजेंद्रा पार्क में जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़, महामंत्री अनिल अत्रि व सत्य नारायण शर्मा ने सयुंक्त रूप से जिला कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा की । मनोज वशिष्ठ, बृजेश पाठक, गोविंद वशिष्ठ, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र वत्स, व चेतन शर्मा को उपाध्यक्ष तथा चारुचंद्र निर्मल ,दीपक शर्मा मास्टर जी, प्रवीन कौशिक, प्रवीण भारद्वाज व मुकेश शर्मा RWA प्रधान को सचिव तथा सीताराम भारद्वाज दौलताबाद, संजय शर्मा शिवाजी नगर, रवि शंकर भारद्वाज ,दीपक भारद्वाज को संयुक्त सचिव संदीप भारद्वाज को कोषाध्यक्ष अमित शर्मा को सह कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा उर्फ मीनू को सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर उनके सहयोगी के रूप में प्रवीण शर्मा ,अमन शर्मा उर्फ टिंकू, जितेंद्र भारद्वाज उर्फ बिल्लू को सह सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई आज के कार्यक्रम में प्रभारी संजय शर्मा ने जिला कार्यकारिणी के प्रत्येक पदाधिकारी का मंच पे माला पहनाकर स्वागत कर दायित्व सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारिओं का लघु परिचय देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आप सभी के सहयोग व मार्गदर्शन मे विप्र फाउंडेशन प्रभावी तरीके अपने राष्ट्रहित व समाजहित की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने मे सफल होगा। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने कहा कि इस कार्यकारिणी के गठन में नवनियुक्त प्रदेश संरक्षक मुकेश शर्मा पहलवान,प्रदेश उपाध्यक्ष दयाचंद वशिष्ठ, प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा वह नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुशील जोशी का भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नरेन्द्र गौड़ ने पूरी कार्यकारिणी की तरफ, विफा के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जिले की पूरी कार्यकारिणी संस्था के कार्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं कर्मठता के साथ करेगी एवम जो भी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपी जाएगी उसे पुरी निष्ठा व लगन के साथ पूर्ण रूप से संकल्पित हो कर करेंगे । आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट नवीन शर्मा जी जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया। सभी ने नवीन शर्मा को जन्मदिवस की बधाई दी व उनकी लम्बी उम्र की कामना की। Post navigation विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर प्राथमिक चिकित्सा के लिए किया जागरूक  गुरूग्राम में एनआईए के द्वारा गैंगस्टरों के ठिकाने पर की गई रेड