गुरुग्राम। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं सचिव विकास कुमार एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा के दिशा निर्देशन में रेडक्रॉस सोसायटी एवं सेंट जॉन एंबुलेंस गुरुग्राम ने विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंट जॉन एंबुलेंस गुरुग्राम के लेक्चरर राजकुमार और विक्रम भटनागर द्वारा गुरुग्राम एवं दिल्ली के आईसीआईसी बैंक के सभी कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के द्वारा एक घायल व्यक्ति और बीमार व्यक्ति को बचाया जा सकता है यह तभी संभव है जब किसी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पूर्ण जानकारी हो। इसीलिए सभी व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। सचिव विकास कुमार ने सेंट जॉन एंबुलेंस व रैडक्रास सोसायटी की टीम के कार्यों की काफी सराहना की। Post navigation प्रदेश के ऑटो चालको के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है- रविशंकर अल्लुरी, राष्ट्रीय महामंत्री विप्र फाउंडेशन जिला कार्यकारिणी की घोषणा : नरेंद्र गौड़