यूएसए और कनेडा के लोगों को ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर

कॉल सैन्टर से मैनेजर सहित कुल 06 को गिरफ्तार किया गया
मौका से 07 डेक्सटॉप कम्पयूटर सिस्टम व 01 मोडम भी बरामद
बीते एक वर्ष से चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर और कर रहे थे ठगी

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।   
 यूएसए और कनेडा मूल के लोगों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर का पुलिस के द्वारा भण्डाफोङ किया गया है। फर्जी कॉल सैन्टर से मैनेजर सहित कुल 06 को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 07 डेक्सटॉप कम्पयूटर सिस्टम सेट व 01 मोडम भी बरामद किया है।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 31.अगस्त को निरीक्षक बिजेन्द्र, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सुत्रों के माध्यम से एक सूचना मकान नं. 120 पी सैक्टर-42, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सैंटर चलाकर यूएसए और कनेडा  के लोगों के साथ धोखाधडी करके ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रियांशु दीवान, एसीपी साईबर क्राइम गुरूग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक बिजेन्द्र एसएचओ साईबर क्राइम ईस्ट गुरूग्राम  व महिला निरीक्षक पूनम एसएचओ सुशांत लोक, एएसआई ललित साईबर सेल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीमें की एक पुलिस रेङिग टीम गठित की गई । इसके साथ ही कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए गठित की गई पुलिस रेङिग टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहूंची । जहां पर मकान के बेसमेन्ट में एक कॉल सैंटर चलना पाया गया। कॉल सैन्टर में मौके पर कुल 06 व्यक्ति मिले, जिन्होनें पुलिस टीम द्वारा पूछने पर अपना नाम थाचग टंगस्नाओ, विकास भड़ाना, पारस सूद, अविनाश, राम बिशुआ तथा  अभिलाष सिंह (कॉल सैन्टर का मैनेजर)’ बताया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर के मैनेजर से कॉल सैन्टर संचालन से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे तो वो कोई दस्तावेज नही दिखा पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ 420, 120बी, 66 डी आईटी एक्ट, 75 आईटी एक्ट के तहत थाना साईबर गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया व आरोपियों को नियमानुसार गिफ्तार किया गया।

कॉल सैन्टर का मालिक सचिन
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस कॉल सैन्टर का मालिक सचिन तनेजा विभिन्न माध्यमों से अमेरिका व कनेडा मूल के लोगों को तकनीकी सहायता जैसे- नोरटन एंटी वायरस, मैसेेफी,वबरू, विंडो स्पोट इत्यादि के लिए एडविटजरमेंट पोपअप भेजता है। कॉल सैन्टर के मालिक द्वारा भेजे गए ए एडविटजरमेंट पोपअप के कारण इनके पास टोल फ्री नम्बर पर कॉल प्राप्त होते और ये नोरटन एंटी वायरस, मैसेेफी,वबरू, विंडो स्पोट व अन्य तकनीकी सहायता के नाम पर डायलर, एक्स एंड लाइट एपलिकेशन के माध्यम से बात करते और उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके कम्पयूटर का एक्सेस प्राप्त कर लेते और उन्हें तकनीकी स्पॉट देने के नाम पर 200-500 डॉलर ठग लेते है।

गिफ्टकार्ड खरीदवाकर रुपए प्राप्त करते
ठगी किए गए डॉलर के ये गिफ्टकार्ड खरीदवाकर रुपए प्राप्त कर लेेते है। जिस मकान की बेसमेन्ट में ये यह फर्जी कॉल सैन्टर चला रहे थे , ये मकान कॉल सैन्टर के मालिक सचिन तनेजा का है। ये सभी पहले एक कॉल सैन्टर में काम करते थे और अब पिछले 01 साल से इस कॉल सैन्टर में नौकरी कर रहे है। कॉल सैन्टर का मालिक सचिन तनेजा इन्हें 40-45  हजार रुपए प्रतिमाह सेलरी देता है और सेलरी के अतिरिक्त इन्हें इन्सेन्टिव भी मिलता है। ये अब तक सैकङों लोगों को अपना शिकार बना चुके है, जिनसे करोड़ो रुपयों की ठगी कर चुके है। पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर से गिरफ्तार किए गए 06 आरोपियों के कब्जा से 07 डैक्सटॉप कम्पयूटर सिस्टम (कीबॉर्ड, माऊस, हैडफोन इत्यादि सहित) व 01 मोडम बरामद’ किए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!