लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ने का आहवान
विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया गया

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम और कानूनी सहायता समिति, स्कूल ऑफ लॉ, जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, सोहना, गुरुग्राम, हरियाणा द्वारा आज जिला के गांव दमदमा में कानूनी साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लोगों को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।  इसके अलावा, लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शिविर में विधिक सहायता समिति के सदस्य प्रो. तबरेज़ अहमद, प्रो. (डॉ.) अजीमखान बी. पठान, डॉ. दक्षिणा सांगवान, डॉ. राकेश कुमार और श्री अमित राज अग्रवाल सहित श्री अर्जुन अरोड़ा, सुश्री आकांक्षा कुमारी, श्री. कृष बंसल, सुश्री जेनिथ गिल, श्री आयुष भारद्वाज, श्री हितेश कौशिक और अन्य पैरा लीगल स्वयंसेवकों ने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर भी प्रेरित किया।

शिविर में लॉ के छात्रों द्वारा साइबर अपराधों से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों द्वारा लोगों को 12 नवंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें इससे होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम दमदमा से सरपंच  श्रीमती संतोष, शोराज खटाना , अमर खटाना, चरण सिंह (पूर्व सरपंच), मनदीप खटाना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!