चरखी दादरी जयवीर फौगाट 21 अगस्त, कम छात्र संख्या के चलते बाढ़डा उपमंडल के गांव कांहड़ा के राजकीय मीडिल स्कूल को बंद किए जाने वाले स्कूलों की सूचि में शामिल किए जाने पर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल गेट के सामने एकत्रित होकर आम आदमी पार्टी के बाढड़ा हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया व वहां पर सांकेतिक धरना देकर स्कूल को सुचारु रूप से जारी रखने की मांग की। स्कूलों को बंद किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में कम छात्रसंख्या के चलते प्रदेश के 105 स्कूलों को मर्ज कर दूसरे नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट करने की सूचि जारी की गई है। इस सूचि में बाढड़ा खंड के तीन मीडिल स्कूल व एक हाई स्कूल शामिल है। गांव आर्यनगर, गोविंदपुरा, काकड़ौली हट्ठी व कांहड़ा के स्कूल इस सूचि में शामिल होने पर ग्रामीणों में रोष है। उसी के चलते गांव कांहड़ा के ग्रामीणों ने स्कूल गेट के सामने एकत्रित होकर आम आदमी पार्टी के बाढड़ा हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास की अगुवाई में रोष जताया। राकेश चांदवास ने ग्रामीणों के साथ यहां सांकेतिक धरना देकर स्कूल बंद करने के खिलाफ कड़ा रोष जताते हुए बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद कर सरकार शिक्षा को निजी हाथों में देना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में सरकारी स्कूलों को बंद नहीं होने देगी। इस अवसर पर सुनिल श्योराण, अजय, सुरेंद्र, उमेद, सुनिल, जयवीर, प्रदीप, रविश, मंदीप, संदीप, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे। Post navigation इंसान तन-मन से पवित्र और वाणी का मीठा हो तो सफलता निश्चित है : कंवर साहेब कम छात्र संख्या के चलते बाढड़ा के चार स्कूल होंगे मर्ज, नजदीकी दूसरे स्कूलो में किया जाएगा शिफ्ट