वार्ड बंदी के लिए बनाई गई कमेटी में सिर्फ भाजपा नेताओं को क्यों किया गया शामिल गुड़गांव 17 अगस्त – आगामी कुछ महीने के अंदर ही गुरुग्राम नगर निगम का चुनाव होना है, नगर निगम में इस बार कई अन्य कालोनियों और गांव को जोड़ा गया है, क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण नगर निगम के वार्ड बंदी दोबारा से की जानी है, नगर निगम के वार्ड बंदी के लिए निगम द्वारा गठित की गई कमेटी पर कांग्रेस नेता पंकज डावर ने सवाल खड़े किए है पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से एक तरफ भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार की बात करते हैं दूसरी तरफ इन्हीं की सरकार में सबसे ज्यादा भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में वार्ड बंदी के लिए जो कमेटी गठित की गई है उसमें सिर्फ भाजपा नेताओं को शामिल किया गया है, जबकि अन्य पार्टी के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है, सवाल यह है कि क्या नगर निगम चुनाव सिर्फ भाजपा अकेले लड़ना चाहती है,पंकज डावर ने कहा कि अभी हाल ही है वार्ड बंदी के लिए मौजूदा कई वार्ड में जिस तरह से आबादी दर्शाई जा रही है वह भी समझ से परे है, क्योंकि जो शहरी क्षेत्र है जहां सबसे अधिक जनसंख्या है, वहां जनसंख्या कम बताई जा रही है जबकि जिस वार्ड में 4 से 5 हजार वोट लेकर लोग पार्षद बने हैं अब उन वार्ड में जनसंख्या 50 हजार से अधिक या 1 लाख से भी अधिक दिखाई जा रही है, नगर निगम में आबादी के आधार पर ही वार्ड बंदी होनी है, भाजपा अपने नेताओं की सीट पक्की करने के लिए इस तरह के वार्ड बंदी गलत तरह से आबादी दिखाकर करना चाहती हैं, शायद इसीलिए वार्ड बंदी के लिए बनाई गई कमेटी में अन्य किसी पार्टी के नेता को शामिल नहीं किया गया, पंकज डावर ने कहा कि हम मनमानी तरीके से वार्ड बंदी नहीं होने देंगे, जरूरत पड़ने पर कांग्रेस के सभी सिपाही सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे, Post navigation कामकाजी महिला आवास में किया गया पौधारोपण मामला कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या का