-रेडक्रॉस सोसायटी में लगाया गया रक्तदान शिविर -आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया यह आयोजन गुरुग्राम। बुधवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित कामकाजी महिला आवास परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान आवास में रहने वाली युवतियों, महिलाओं ने पौधारोपण किया। इसके अलावा जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंदन नगर कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। कामकाजी महिला आवास में पौधारोपण अभियान को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है। हमारे आसपास का वातावरण सही रखने के लिए जितने अधिक पेड़ हों, उतने कम हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास यही रहना चाहिए कि हम अपनी दिनचर्या के कार्यों में समय निकालकर पौधारोपण जैसा नेक कार्य भी करें। कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने कहा कि हम जहां रहते हैं या काम करते हैं, वहां की स्वच्छता और हरियाली की जिम्मेदारी हमें लेनी चाहिए। इन दोनों कार्यों को करके हम अपने लिए माहौल अच्छा तैयार करते हैं। उन्होंने कहा हर कोई सफाई और हरियाली के प्रति गंभीर हो। रेडक्रॉस सोसायटी से फस्र्ट एड कॉर्डिनेटर श्यामा राजपूत, मोनिका, प्रज्ञा कटियार, निशा, आरती ने पौधारोपण में भाग लिया। दूसरी ओर जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंदन नगर में रक्तदान शिविर का सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में सचिव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक रक्तदान करके जनसेवा का कार्य करें। उन लोगों से प्रेरणा लें, जो अब तक 50-100 बार से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी तरह का कोई विकार नहीं आता। तीन महीने के भीतर दान किया हुआ रक्त पूरा हो जाता है और तीन महीने बाद हम फिर से रक्तदान कर सकते हैं। सचिव विकास कुमार ने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा ने भी खुद रक्तदान करके जागरुक किया। शिविर में नागरिक अस्पताल से टीम रक्त एकत्रित करने पहुंची। इस अवसर पर जतिन शर्मा, अतुल पराशर, रमेश लेक्चरर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, सरोज, कमला आदि मौजूद रहे। Post navigation नई बस्ती में जल्द होगा भगवान वाल्मिकी चौपाल का निर्माण-मेयर मधु आजाद निगम वार्ड बंदी के लिए अन्य पार्टियों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं : पंकज डावर