आज सोमवार को धरना-प्रदर्शन 46 वें दिन में प्रवेश चरखी दादरी जयवीर फौगाट 08 अगस्त, लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के विरोध में संयुक्त युवा मोर्चा व अभिभावक मोर्चा द्वारा संचालित धरना आज सोमवार को 46 वें दिन में प्रवेश कर गया। आज के धरने की अध्यक्षता सर्वजातीय पंवार खाप पंचायत प्रतिनिधि महावीर सिंह व पूर्व शिक्षा अधिकारी रामकुमार मकड़ाना ने संयुक्त रूप से की। महावीर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में ना किसान सुखी है ना युवा। उन्होंने कहा कि युवाओं शिक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता होती है लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना लागू कर देश को युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया है। युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तो उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित हो जाती है और देश में युवा पीढ़ी के कंधे पर जिम्मेदारी होगी तो देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा। इसके विपरित बेरोज़गारी के कारण ही युवा पीढ़ी नशाखोरी एवं अपराध जगत में कदम रखता है। इसलिए स्थाई भर्ती प्रक्रिया लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबतक पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज़ धरने को अटेला नया पंचायत प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर आज धरने पर राजेंद्र डोहकी, किसान सभा जिला अध्यक्ष रणधीर कुंगड़, सुनील पहलवान, उदयवीर खातीवास, सुबे सिंह, सुरेंद्र फौजी, जयपाल फौजी, रणसिंह घिकाड़ा आदि उपस्थित थे। Post navigation पार्षदों ने प्रशासन को रास्ता खोलने का 2 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो करेंगे आंदोलन भाकिसं ने ट्यूव्बैल कनेक्शन सहित अन्य मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन