आम रास्ते को प्रशासन द्वारा बंद करने से आमजन परेशान

चरखी दादरी जयवीर फौगाट

07 अगस्त, जिला प्रशासन द्वारा रेस्ट हाऊस के बैक साईड का रास्ता बंद किए जाने पर नगर के पार्षदों ने रोष प्रकट करते हुए कहा की प्रशासन द्वारा जनता की भावनाओं के प्रति अपनाए गए बेरूखी रवैये की घोर निंदा की। नगर पार्षद मनोज वर्मा व सुधीर स्वामी, पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र सांगवान, पूर्व पार्षद रोहित राजपूत, सुरेश कुमार पाण्डवानियाँ आदि ने कहा कि यह रास्ता आजादी से पहले का रास्ता है, जिसे प्रशासन को बंद करने का कोई हक नहीं है, बावजूद इसके प्रशासन ने यहां पर लोहे के बीम लगाकर रास्ते को पूर्णतया बंद कर दिया है, जो कि गलत है।

उन्होंने कहा कि रेस्ट हाऊस में हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है जिसमें दादरी नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु एवं भक्तगण पूजा-पाठ के लिए प्रतिदिन आते है। इसके अतिरिक्त इसी रास्ते के नजदीक पुरानी सब्जी मण्डी भी है, लोग सब्जी-फल आदि खरीदने के लिए इसी रास्ते से गुजरते है, यहां तक कि यह रास्ता रेलवे स्टेशन को भी जोड़ता है किंतु प्रशासन ने इस रास्ते को बंद करक दादरी नगर की जनता के साथ अन्याय किया है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस रास्ते को बंद किए जाने पर नगर पार्षदों एवं नागरिकों ने जमकर विरोध किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि प्रशासन अगर आगामी दो दिन में उक्त रास्ते को नहीं खोला तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने में पर मजबूर होंगे।

error: Content is protected !!