भाजपा सरकार का फूंका पुतला भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी गुड़गांव 5 अगस्त -बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया, इस मौके पर शहर में विरोध रैली निकालते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया, मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आम जनता पर महंगाई का इतना बड़ा बोझ लाद दिया है कि आम जनता का अब जीना मुहाल हो चुका है, सुखबीर कटारिया ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता दावे खूब करते हैं, लेकिन जनता अब जान चुकी है कि यह सिर्फ अलग-अलग धर्मों की राजनीति करके आम जनता को आपस में लड़ा कर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां तोड़ने का काम कर रहे हैं, इस सरकार में हर दिन पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम, गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाया जा रहा हैं हाल ही में भाजपा की सरकार ने सीएनजी के दाम में भी इतनी अधिक बढ़ोतरी कर दी कि अब सीएनजी और पेट्रोल में कोई फर्क ही नहीं रह गया, जिससे आम जनता पर महंगाई की अधिक मार पड़ रही रही है, वही कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा ने आम जनता, किसान हो या व्यापारी सब की कमर तोड़कर रख दी है, एक तरफ महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, तो दूसरी तरफ देश में बढ़ते निजी करण से हर चीजें महंगी हो रही है, पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार होती थी तो किसी भी मकान मालिक को 1000 रुपए से ज्यादा का बिजली बिल नहीं आता था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से लोग बिजली बिलों से परेशान है, जो सरकार सस्ती बिजली, सस्ती शिक्षा, सस्ते स्वास्थ्य देने की बात करती है आज उसी सरकार में सबसे ज्यादा लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को पाने के लिए अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी खर्च कर रहे है, पंकज डावर ने कहा कि हमारी आम जनता से अपील है कि अब समय आ गया है ऐसी सरकार को सबक सिखाने का, लोगों को खुलकर अब इस सरकार के विरोध में सामने आना होगा, क्योंकि जब तक देश को, हमारे प्रदेश को भाजपा सरकार से छुटकारा नहीं मिलेगा, तब तक हमें इसी तरह हर दिन और ज्यादा परेशान होता रहना पड़ेगा, इस प्रदर्शन मे पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया,राव वीरेंद्र, सुधीर चौधरी, राव कमलबीर सिंह,बीर सिंह नम्बरदार,पंकज भारद्वाज,कुलराज कटारिया,महेश घोडारोप,पंकज डावर, अशोक भास्कर,निशित कटारिया,अमित भारद्वाज,सुशील भारद्वाज टुलर,सतबीर पहलवान,प्रदीप खटाना, सतबीर गुर्जर,नरेश यादव,सुनील यादव,ऋषिराज खटाना, सूरज खटाना, भूषण सिंगला, अमित शर्मा,शुभम शर्मा,धर्मेंद्र मिश्रा, संजीव शर्मा,अभय सिंह,पूजा शर्मा,सुमन सहरावत,मीनू शर्मा,नवीन शर्मा,संजय भारद्वाज,महाबीर बहोरा, नरेश वशिष्ठ, कुलदीप कटारिया,कृष्ण कुमार,भारत मदान, मुकेश सोलंकी,हाज़ी रमजानी,नोरंग खटाना, जसवंत राघव,शेर खान,हब्बीब,रामेस्वर नम्बरदार, जकरिया सरपंच,सुभाष मण्डावर,विकाश शर्मा,चंद्रपाल,मोहित कराहना,कमाल खान,लच्छे बेरका,धर्म भारद्वाज,छोटू बेरका,नूरी,अजीत पाल, जयबीर,नरेश,सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकता मौजूद थे। Post navigation बिक्री केंद्र नहीं तो वितरण केंद्र भी नहीं कहना चाहिए प्रशासन को : माईकल सैनी (आप) देश देश और दुनिया में हरियाणा के खिलाड़ी बनेंगे सिरमोर: जरावता