चरखी दादरी जयवीर फौगाट

04 अगस्त – जिला पुलिस की टीम ने दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए धार्मिक कार्यक्रम में आई महिला कलाकार और भाई पर फायरिंग करने के मामले में थाना सदर दादरी के एसआई सुरेन्द्र सिहँ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान संजीत उर्फ जेंडर पुत्र भुपेन्द्र वासी माजरा व कुलदीप उर्फ कालिया पुत्र नत्थुराम वासी खेडी बुरा के रूप में हुई है।  

3 अगस्त को थाना सदर दादरी पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता राकेश श्योराण पुत्री जीतराम वासी चान्दवास ने बताया कि कई वर्षों से जागरण वगैरा में भजन व देश भक्ति गीत गाती हुँ। मंगलवार रात दादरी भिवानी मुख्यमार्ग पर रोडवेज पार्किंग के पास जागरण था जिसमें अन्य गायक भी आए हुए थे। स्टेज पर भजन प्रस्तुत करने के बाद रात करीब 1.15 बजे प्रार्किंग में खड़ी अपनी कार में जाकर बैठ गई। इसी दौरान एक नौजवान लड़का खिड़की खोलकर ड्राइवर सीट पर बैठ गया, ड्राईवर सीट पर बैठे युवक का नाम कालिया वासी खेडी बुरा था। जिसने अपने हाथ में पिस्तौल लिया हुआ था। यह देख पास ही खड़ा मेरा भाई राजेश हमारी गाड़ी के पास आ गया। उसके साथी का नाम जेंडर वासी माजरा था। वे दोनों मेरे भाई के साथ कहासुनी व गाली गलोच करने लगे। इस पर मैं कार से उतरकर अपने भाई के पास आकर खड़ी हो गई। इसके बाद जेंडर ने अपने साथी को फायरिंग करने को कहा। यह कहते ही कालिया ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल को हमारी तरफ तान कर जान से मारने के लिए फायर कर दिया। इसके बाद हम दोनों भाई बहन जागरण से चले गए और आरोपी पिकअप लेकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं सहित मुकदमा थाना सदर दादरी में अंकित करके तफ्तीश शुरु की गई।

देर रात ही महिला कलाकार ने जानलेवा हमने की सुचना डायल-112 पर दी: इसके कुछ देर बाद ही ईआरवी, सीआईए व अन्य पुलिस टीमें मौका पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने 02 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तत्परता व बहादुरी से कार्य करते हुए मात्र 24 घंटों के अन्दर दोनों आरोपियो को बत्तर खेडी मोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से वारदात में प्रयोग की गई एक पिस्तौल देशी, 02 जिन्दा कारतुस व एक कैम्पर गाड़ी बरामद की गई।

आरोपी संजीत उर्फ जेंडर पुत्र भुपेन्द्र वासी माजरा के खिलाफ पहले भी 7 अभियोग दर्ज है।

1. मु0न0 301 दिनांक 28.10.10 धारा 148,149,323,324,325,326,307,452 भा.द.स. थाना बेरी

2. मु0न0 328 दिनांक 25.10.12 धारा 323,506,307,34 भा.द.स. थाना बेरी।

3. मु0न0 316 दिनांक 27.10.10 धारा 147,148,323,452,302 भा.द.स. थाना कनीना।

4. मु0न0 790 दिनांक 20.11.12 धारा 148,149,323,324,307 भा.द.स. थाना झज्जर।

5. मु0न0 1027 दिनांक 11.11.13 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना झज्जर।

6. मु0न0 424 दिनांक 23.10.18 धारा 323,506,34 भा.द.स. थाना बाढडा

7. मु0न0 249 दिनांक 07.09.21 धारा 323,342,365,367,506,34 भा.द.स. थाना सदर दादरी।

आरोपी कुलदीप उर्फ कालिया पुत्र नत्थुराम वासी खेडी बुरा के खिलाफ पहले भी 12 अभियोग दर्ज है।

1. मुकदमा न0 93 दिनांक 29.04.2002 धारा 382 IPC थाना सदर दादरी 

2. मुकदमा न0 202 दिनांक 08.11.2003 धारा 457/380 IPC थाना शहर दादरी

3. मुकदमा न0 187 दिनांक 03.04.2004 धारा 398/401/469 IPC थाना शहर दादरी 

4. मुकदमा न0 75 दिनांक 04.03.2009 धारा 61-1-14 EX. ACT थाना सदर दादरी 

5. मुकदमा न0 76 दिनांक 05.05.2009 धारा 395 IPC & 25-54-59 A. ACT थाना साल्हावास जिला झज्जर

6. मुकदमा न0 173 दिनांक 16.08.2012 धारा 447/448/427/34 IPC थाना शहर दादरी 

7. मुकदमा न0 230 दिनांक 13.07.2013 धारा 323/452/506/307/34 IPC & 25-54-59 A. ACT थाना सदर दादरी 

8. मुकदमा न0 147 दिनांक 29.04.14 धारा 68/1/14 एक्स.एक्ट थाना शहर दादरी 

9. मुकदमा न0 206 दिनांक 03.09.2019 धारा 289/336 IPC & 61-1-14 EX. ACT थाना बाढडा

10. मुकदमा न0 316 दिनांक 17.08.2019 धारा 147/149/427/436/506 IPC थाना शहर दादरी

11. मुकदमा न0 16 दिनांक 21.01.2020 धारा 13-3-67 G. ACT थाना बाढडा

12. मुकदमा न0 249 दिनाँक 07.09.2021 धारा 323/342/365/367/506/34 IPC थाना सदर दादरी

error: Content is protected !!