आरोपियों के कब्जा से 03 लाख रुपये भी किए गए बरामदइस मामले में पहले ही तीन आरोपी पुलिसकर्मी हुए सस्पेंडफतह सिंह उजालागुरूग्राम। बीती 30. जुलाई को पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में एक एडवोकेट के द्वारा शिकायत दी गई थी कि 29. जुलाई को कुछ पुलिसवाले व कुछ लोग सिविल ड्रेस में आए और उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए । इसके बाद में एडवोकेट को किसी झूठे केस में फसाने के नाम पर उससे करीब 9 लाख रुपये ऐंठ लिए गए थे। इस सम्बंध में थाना सदर, गुरुग्राम में धारा 387, 506, 120बी के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम की सीपी श्रीमती कला रामचंद्रन ने स्वयं इस मामले में दखल देते हुए आरंभिक जांच के बाद आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही इस मामले में थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 03 आरोपियों पुलिस कर्मियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी पहचान संदीप , नीतू और आनंद के तौर पर सामने आई। इनको कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। इसी मामले में थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा ठगी की वारदात में संलिप्त रहे 02 अन्य आरोपियों ’शक्ति सिंह व नवीन’ को मंगलवार को गिरफ्तार कियागया। काबू किये गए दोनो आरोपियों के कब्जा से 3 लाख (1.5$1.5 लाख) रुपये भी बरामद’ हुुए है । आरोपी 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर हैं। इस पूरे मामले की सही जानकारी के लिए पुलिस के द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है। Post navigation सीआरपीएफ के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन स्वीडन दूतावास द्वारा 7- दिवसीय सस्टेनेबलिटी विजेता सम्मानित