बृहस्पतिवार को धरना 38वें दिन प्रवेश। चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 28 जुलाई – लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा संचालित धरना आज बृहस्पतिवार को 38 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता सर्वजातीय सतगावां खाप चिड़िया के प्रधान राजबीर शास्त्री व किसान सभा के जिला प्रधान रणधीर कुंगड़ ने संयुक्त रूप से की। राजबीर शास्त्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था मगर अब सभी महकमों का निजीकरण कर रोजगार सृजन की सभी संभावनाओं पर विराम चिह्न लगा दिया है यहां तक अब सरकार सेना का राजनीतिकरण करना चाहती है।तभी अस्थाई तौर पर भर्ती हेतु अग्निपथ भर्ती योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जवानों के भविष्य एवं सेना की प्रतिष्ठा को दांव पर नहीं लगाने दिया जाएगा। देश की सेना के गौरवशाली अतीत को भुलाया नहीं जा सकता। जिन पूर्व सैनिकों ने इसके स्वरूप को विकसित किया है उनके ही बच्चे अब फौजी बनकर सेना एवं देश की सेवा करना चाहतें हैं, इसलिए पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू हो तभी उनके स्वप्न साकार हो सकते हैं। इस अवसर पर धरने पर कृष्ण फौगाट, राजेंद्र डोहकी, चैयरमेन प्रीतमसिंह, रणसिंह घिकाड़ा, सतबीर धनखड़, बनीसिंह, सचिन, सुभम इत्यादि मौजूद थे। Post navigation अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरने को कांग्रेसजनों का समर्थन जिला बार का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी……