बेरोजगार युवाओं पर कहर ढा रही सरकार : कांग्रेस

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

27 जुलाई, संयुक्त युवा मोर्चा की अगुवाई में अगिनपथ योजना के विरोध में लघु सचिवालय परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 37वें दिन आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लेकर बेरोजगार युवाओं पर कहर ढाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए अग्निवीर बनाकर सरकार ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले घोषणा करते हुए कहा था कि सत्ता मिलते ही वे हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लोगों ने लगातार 2 बार उनकी बात का यकीन कर भाजपा को भारी बहुमत से जिताया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ही जुबान से पलट गए हैं और अब 18 महीने से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं जो बेहद निराशाजनक और निंदनीय है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की गठबंधन सरकार ऐसी योजनाएं लाती है जिनका जनहित से कोई सरोकार नहीं होता। पहले सरकार ने तीन कृषि कानून बनाकर किसानों पर निशाना साधा था अब अग्निपथ योजना लाकर युवाओं पर हमला बोला है जो इन्हें बहुत महंगा पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से हर वर्ग परेशान है और मौका मिलते ही जनता सरकार को इसका कड़ा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब टीओडी वापिस लेकर स्थाई भर्ती शुरू करनी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, अखिल किसान किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान, संयुक्त युवा मोर्चा कमेटी के सचिन फौगाट, मोहित, मास्टर कृष्ण फौगाट, किसान नेता सुनील पहलवान, पूर्व सरपंच जोरावर सांगवान, नितिन जांघू, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़, प्रीतम चेयरमैन, बलजीत फौगाट, डॉ ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र छपार, अमन डालावास, करतार सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र डोहकी, विनय मेहड़ा, देवेंद्र लीला समसपुर, अमन असावरी, विकास मोठसरा, सतबीर सिंह, सूरज, जोगिंद्र सांगवान, सुरेश कुमार, सुरेंद्र, विजेन्द्र चौहान समेत अनेक गणमान्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!