चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 29 जुलाई, जिला बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। राजीव कुमार सिविल जज की अदालत में नया ऑफिसर ना आने की वजह से धरने को अनिश्चित कालीन धरना घोषित कर दिया, जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने सभी अदालतों का बहिष्कार कर दिया और कलम तोड़कर हड़ताल करके धरने में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा ने बताया कि राजीव कुमार सिविल जज की अदालत वापिस कर ली जिससे सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष उत्पन्न हो गया है। प्रधान ने बताया कि इस मामले में बार की तरफ से कई बार डिस्ट्रिक्ट जज भिवानी को व जस्टिस महोदय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस ललित बत्रा को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन इस बारे में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसलिए जब तक यह कोर्ट वापिस नहीं आएगी तब तक बार एसोसिएशन चरखी दादरी का यह धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। प्रधान ने बताया कि यहां कोर्ट में काम ना होने के कारण इस कोर्ट की सारी फाइलें दूसरी अदालतों में दे दी गई जिसकी वजह से विचाराधीन केसों में काफी लंबी तारीखें मिल रही है जिससे अधिवक्ताओं को और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरने में सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं की मौजूदगी काफी संख्या में थी जिसमें बार प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा, उपप्रधान कुलदीप सांगवान, सचिव मंजीत श्योराण, सह-सचिव मंदीप फोगाट, खजांची सोमवीर चंदेनी आदि धरना स्थल पर उपस्थित रहे। Post navigation लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में संयुक्त युवा मोर्चा का धरना-प्रदर्शन जारी संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा धरना-प्रदर्शन गुरुवार को 39वें दिन भी रहा जारी….