चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

29 जुलाई – लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के विरोध में संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा संचालित धरना लगातार 39वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता संयुक्त युवा मोर्चा के सदस्य मोहित काकड़ोली व गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से की। मोहित ने कहा कि सरकार ने दो साल तक सेना में भर्ती नहीं निकाली और अब अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत कर सेना भर्ती के लिए युवाओं ने अपने आप को तैयार कर रखा था उन्हें इसका आभास तक नहीं था कि उनके भविष्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि युवाओं का मनोबल टूट गया है। यदि सरकार वास्तव में युवाओं को रोजगार देना चाहती है तो स्थाई भर्ती प्रक्रिया लागू करे। उन्होंने कहा कि या फिर अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जायें ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके। आज के धरने पर सर्व जातीय खाप पंचायत प्रतिनिधि महावीर सिंह, रणधीर कुंगड़, जयपाल फौजी, सुरेंद्र फौजी, सुबेसिंह फौजी, सुरेंद्र शर्मा, लीलू समसपुर, नरेंद्र, राजेंद्र डोहकी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!