सोहना बाबू सिंगला सोहना नगर परिषद विभाग ने डोर टू डोर योजना को हरी झंडी प्रदान कर दी है। जिसके तहत परिषद नागरिकों के घर दुकानों से कूड़ा उठाएगी। परिषद ने उक्त कार्य के लिए निजी एजेंसी को ठेका प्रदान कर दिया है। जो 12 अगस्त से कार्य करना शुरू कर देगी वही ऐसा होने से नागरिकों को अब कूड़े की समस्या से आसानी से निजात मिल सकेगी एजेंसी नागरिकों के घर से कूड़ा उठाएगी। पिछले साल की भांति इस साल भी परिषद ने कूड़ा उठाने के लिए ठेका दे दिया है। जो पूजा कम्युनिकेशन कंपनी को दिया गया है। परिषद एजेंसी को 2 करोड़ 92 लाख रुपए वार्षिक का भुगतान करेगी। उक्त ठेका 1 वर्ष के लिए दिया गया है। जो वर्ष 2023 में समाप्त हो जाएगा। एजेंसी द्वारा कूड़ा उठाने से लेकर डंपिंग साइट तक पहुंचाने का कार्य करेगी तथा कूड़े को अलग-अलग रूप से एकत्रित करेगी। जिसमें कांच गत्ते प्लास्टिक इत्यादि को अलग-अलग रूप से रखा जाएगा। एजेंसी उक्त कार्य को निपटाने के लिए 30 रिक्शे,18 छोटी गाड़ी,5 ट्रैक्टर बड़े,2 जेसीबी व 81 कर्मचारी का इस्तेमाल करेगी। एजेंसी नही कर सकेगी लापरवाही परिषद द्वारा नियुक्त एजेंसी इस बार कूड़ा उठाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं कर सकेगी। जिसके लिए परिषद ने सख्त कदम उठाया है। एजेंसी द्वारा परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड, गली, मोहल्लों में स्कैनर लगाने के लिए बाध्य किया गया है। जिससे कूड़ा उठाए जाने का आसानी से पता चल सकेगा। इसके अलावा एजेंसी द्वारा प्रयोग में आने वाली सभी गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाएगी जिससे परिषद विभाग को आसानी से रूट का भी पता चल सकेगा। क्या कहते हैं अधिकारी नगर परिषद के जेई दिगंबर ने बताया कि एजेंसी द्वारा 12 अगस्त से डोर टू डोर योजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए एजेंसी घर-घर पहुंचकर कूड़ा उठाएगी। इस बार विभाग द्वारा हाई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतने पर भारी-भरकम जुर्माना भी ठोका जाएगा। Post navigation दमदमा के ग्रामीणों ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार सोहना नगर परिषद पार्षदों का शपथ ग्रहण होगाअग्रसेन भवन में…अतर सिंह