चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

23 जुलाई, लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के विरोध में संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा संचालित धरना पैंतीसवें दिन भी जारी रहा। धरने पर चरखी के पूर्व सरपंच जोरावर सिंह ने कहा कि रोजगार पाना हर युवा का संवैधानिक अधिकार है और सरकार की जिम्मेदारी होती है कि हर युवा को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये लेकिन देश की सुरक्षा संबंधी किसी भी घातक फैसले को दरकिनार कर अपने लिए रोजगार पाना हर किसी का स्वप्न नहीं होता। इसलिए देश भक्ति से ओतप्रोत युवाओं के लिए रोजगार कोई मायने नहीं रखता। इसलिए अग्निपथ भर्ती योजना का देश भर से युवाओं के विरोध के स्वर मुखरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सेना में भर्ती से युवाओं का मोहभंग होता जा रहा है। भारतीय सेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगा कर कोई भी युवा खुश नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करनी होगी। जब तक पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। इस धरने पर सीटू के जिला प्रधान सुशील धानक, कृष्ण फौगाट, राजेंद्र डोहकी, सुरेंद्र फौजी, सचिन फौगाट, खगोपाल, मोहित आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!