उपायुक्त ने उपलब्धि पर जताई प्रसन्नता चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 21 जुलाई, दादरी जिला के राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे 28 विद्यार्थियों का सुपर-100 में चयन होने पर उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्वरूप अब बदलता जा रहा है तथा इनमें पढ़ रहे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने आज बताया कि दसवीं कक्षा में अध्ययनरत 28 छात्र-छात्राओं का सुपर-100 बैच 2022-24 के लिए चयन किया गया है। रेवाड़ी स्थित विकल्प फाऊंडेशन इन विद्यार्थियों को दो साल तक ऑफलाईन व ऑनलाईन कोचिंग देगी। भविष्य में यही विद्यार्थी नीट व जेईई परीक्षाओं में सफल कर उच्च शिक्षण संस्थान में इंजीनियर व डॉक्टर की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि आवासीय ऑफलाईन कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों में अंशु, गरिमा, सविता, हिना, शीतल, पिंकी, साक्षी, राहुल, हिमांशु, अनंत, संजना, वर्षा, तनु, रेणुका, भारती, हिमांशी, दीपांशु, एकांत व सन्नी शामिल हैं। जो बच्चे ऑनलाईन कोचिंग लेंगे, उनमें भावना, सारिका, भारती, प्रियांशु, देवेंद्र, मनीषा कुमारी, रेणु, सुनीता व साहिल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों ने विभागीय व कोचिंग संस्थान की ओर से ली गई दो लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह सफलता अर्जित की है। ऑनलाईन यह कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 25 जुलाई तथा ऑफलाईन पढाई करने वाले विद्यार्थियों को 27 जुलाई तक विकल्प फाऊंडेशन रेवाड़ी को रिपोर्ट करनी है। ऑफलाईन कक्षाएं 28 जुलाई तथा ऑनलाईन कक्षाएं 9 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। ये बच्चे अपनी रूचि के अनुसार मेडिकल और नॉन मेडिकल की पढ़ाई करेंगे। इस उपलब्धि में शिक्षकों के अलावा जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनु शर्मा का भी योगदान रहा है। Post navigation अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करे नगर योजनाकार अग्निपथ योजना को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी…….आज धरने को पैंतीसवें दिन में प्रवेश