बिजली निगम के कार्यालय परिसर से उठवाए गए बाढड़ा तहसील के अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों के खोखे

चरखी दादरी जयवीर फौगाट

17 जुलाई – बाढड़ा तहसील के अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों के बिजली निगम कार्यालय परिसर में रखे खोखे करीब सवा माह बाद वहां से हटवा दिए गए हैं। जिसके बाद अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों द्वारा जुई रोड़ स्थित शहीद स्मार्क स्थल के बैक साइड खाली पड़ी पंचायती जमीन पर खोखे रखे गए हैं। इसके अलावा तहसीलदार के भी वहां स्थित एक खाली भवन में बैठने की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि पुराने कंडम भवन को तोड़े जाने के कारण अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों को बैठने के लिए बिजली निगम कायार्लय परिसर में स्थान दिया गया था। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत से अपने खोखे वहां शिफ्ट किए थे। लेकिन करीब सवा माह बाद बिजली निगम द्वारा कार्यालय परिसर से खोखे हटाने के आदेश दे दिए गए। जिसके चलते उनके द्वारा रविवार को वहां से खोखे हटाने शुरु कर दिए हैं। अधिवक्ता श्रीराम ने बताया कि बिजली निगम द्वारा बीते सप्ताह खोखे हटाने की बात कही गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा शहीद स्मार्क स्थल के पीछे पंचायती जमीन पर खोखे रखवाए गए हैं। इसके अलावा वहां स्थित एक हॉल व कमरे में तहसीलदार को बैठाने का आश्वासन दिया गया है। उसी के चलते रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण अधिकतर अधिवक्ताओं व टाइपिस्टों ने अपने खोखे पंचायती जमीन पर शिफ्ट कर लिए हैं।

You May Have Missed