चरखी दादरी जयवीर फौगाट

14 जुलाई  – बाढड़ा के जुई रोड़ स्थित चौधरी छोटूराम किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रधान धर्मपाल बाढड़ा व महासचिव हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ट्यूबवैल कनैक्शनों को लेकर रोष जताया गया व जिला उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेंजकर जल्द क्षेत्र के किसानों को  ट्यूबवैल कनैक्शन देने की मांग की है।

भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने सोलर कनैक्शन ले रखे हैं वह खेतों की ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों द्वारा अपने व पशुओं के पेयजल के लिए हैं ना कि सिंचाई के लिए। लेकिन सरकार सोलर कनैक्शन लेने वाले को ट्यूबवैल के लिए बिजली कनैक्शन देने से आनाकानी कर रही है। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि पहले बाढड़ा क्षेत्र डार्क जॉन में आता था जिसके चलते ट्यूृबवैल कनेक्शन बंद थे। लेकिन अब डॉर्क जॉन को समाप्त कर दिया गया है इसलिए अब कनेक्शन दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने कनेक्शन लेने के लिए तीस-तीस हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी भी भर रखे हैं। इसलिए किसानों को शीघ्र कनैक्शन दिए जाए। भाकियू ने सरकार को दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसानों को ट्यूबवैल कनैक्शन नहीं देने पर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना व अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर धर्मपाल बाढड़ा, हरपाल भांडवा, मीर सिंह, महेंद्र, बिजेंद्र, उमेद सिंह आदि मौजूद थे।