चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 13 जुलाई, जिला के गांव नांधा में माइनर के पानी से फसलें जलमग्न हो गई है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को महासचिव हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर विचार-विमर्श के बाद नांधा के किसानों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में माध्यम से बताया कि नांधा माइनर में अधिक पानी छोड़े जाने के कारण करीब 20 एकड़ की फसलें जलमग्न हो गई है। फसलें बर्बाद होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही दयनीय हाल में हैं ऐसे में उनकी फसल बर्बाद होने से उन्हें पर दोहरी मार पड़ी है। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग के अधिकारी मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करें। उन्होंने कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिन किसानों की फसले जलभराव के कारण बर्बाद हुई हैं उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा, महासचिव हरपाल भांडवा, रणसिंह, धमेंद्र,विजय, रवि, अनिल, योगेश आदि मौजूद थे। Post navigation जीवन रूपी भवसागर से गुरु की बांह पकड़ कर ही जाया जा सकता है पार : कँवर साहेब आम नागरिक के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी का भी पॉलिथीन के प्रयोग पर होगा चालान : उपायुक्त