चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

11 जुलाई, सीएम के आदेश के बाद बाढड़ा नगर पालिका को लेकर तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट बाढड़ा एसडीएम ने सोमवार को दादरी एडीसी को सौंप दी है। सर्वे टीमों द्वारा एक हजार से अधिक घरों में जाकर रिपोर्ट तैयार की गई हैं। जिसमें आठ प्रतिशत लोग भी नगर पालिका को बरकरार रखने के पक्ष में नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को प्रदेश के सीएम ने दादरी रैली के दौरान बाढड़ा नगर पालिका को लेकर शीघ्र सर्वे करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद दादरी जिला उपायुक्त ने उसी दिन दादरी एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। बाढड़ा एसडीएम की देखरेख में नौ व दस जुलाई को अलग-अलग वार्डों के लिए बनाई गई टीमों ने डोर-टू डोर जाकर लोगों की राय ली थी। सर्वे टीमों ने दस जुलाई को अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी थी। जिसके बाद एसडीएम ने सर्वे रिपोर्ट दादरी एडीसी को भेज दी है। जहां से डीसी से होते हुए रिपोर्ट सीएम तक पहुंचेगी। जिसके बाद ही नगर पालिका को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा। यदि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नगर पालिका का निर्णय किया जाता है तो दोनों गांवों में पुन: ग्राम पंचायत बहाल होने के पूरे आसार हैं। टीमों द्वारा सभी 11 वार्डो में जाकर जो रिपोर्ट तैयार की गई हैं उसमें नगर पालिका को बरकरार रखने के पक्ष में 8 प्रतिशत लोग भी नहीं हैं।

1018 लोगों को किया गया सर्वे में शामिल:

सीएम के आदेश के बाद नगर पालिका को लेकर जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है उसमें कुल 1018 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें से 89.19 प्रतिशत लोग नगर पालिका को नहीं चाहते हैं। जबकि 7.66 लोग नगर पालिका को बरकरार रखने के पक्ष में हैं वहीं 3.15 प्रतिशत लोग ग्राम पंचायत व नगर पालिका दोनों के पक्ष में हैं।

रिपेार्ट सौंप दी है: एसडीएम

बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह ने बताया कि सर्वे टीमों ने डोर टू डोर जाकर जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी। वह उनके द्वारा दादरी एडीसी को सौंप दी गई है।

error: Content is protected !!