बीडीपीओ रोशनलाल व थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

11 जुलाई, बाढड़ा में तहसीलदार नहीं आने के कारण पेश आने वाली समस्याओं को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को टोकन देने के बावजूद कार्यालय में तहसीलदार नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी व उमस के कारण खासी परेशानियां उठानी पड़ी। उसी के चलते उन्होंने तहसील कार्यालय के सामने बीच सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। जिससे वहां काफी देर तक यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। बाद में सूचना मिलने पर बाढड़ा थान प्रभारी व बीडीपीओ मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया। वहीं इस दौरान जाम लगा रहे लोगों ने अपना शिकायतपत्र भी बीडीपीओ को सौंपा।

बाढड़ा तहसील कार्यालय में नियमित रुप से तहसीलदार नहीं आने के कारण रजिस्ट्री, आय प्रमाण पत्र व दूसरे कार्यों के लिए लोगों को चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिससे परेशान लोगों का धैर्य सोमवार दाेपहर बाद जवाब दे गया और उन्होंन तहसील कायार्लय के सामने ही जुई-बाढड़ा मुख्यमार्ग पर बैठकर वहां जाम लगा दिया। जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि वे जमीन संबंधी रजिस्ट्री के लिए बुजुर्ग नंबरदारों को सुबह लेकर आते हैं। लेकिन कार्यालय में तहसीलदार नहीं मिलने पर उन्हें तेज गर्मी व उमस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे दिनभर यहां बैठकर इंतजार करते हैं और उसके बाद उन्हें मायूस होकर खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। इसके अलावा जो टोकन मिलता है वह भी एक ही दिन के लिए वैद्य होता है। अगले दिन दोबारा से टोकन लेना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ता है। वहीं जाम लगा रहे युवाओं ने कहा कि उन्हें नौकरी व दूसरे फाॅर्म भरने के लिए इनकम सर्टिफिकेट के अलावा दूसरे कागजातों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन तहसीलदार नहीं मिलने पर उन्हें एक हस्ताक्षर के लिए कई दिन तक चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उसी के चलते उन्हें जाम लगाने को विवश होना पड़ता है। जाम लगाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। जिससे वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ी।

error: Content is protected !!