बाढड़ा व हंसावास में डोर टू डोर पहुंच सर्वे में जुटी टीमें

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

09 जुलाई, – बाढड़ा नगर पालिका का दर्जा रद्द करवाने की मांग के बाद सीएम के आदेश पर सर्वे कार्य शुुर करवाया गया है। जिसके तहत चयनित टीमें गांव बाढड़ा व हसांवास खुर्द में डोर-टू डोर जाकर लोगों की राय ले रही हैं। लोगों की राय के आधार पर ही बाढड़ा नगर पालिका रहेगी या ग्राम पंचायत बनेगी इस बात का निर्णय लिया जाना है।

उल्लेखनीय है कि एक साल पहले बाढड़ा व गांव हंसावास को मिलाकर बाढड़ा नगर पालिका का गठन किया गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों गांवों के ग्रामीण नगर पालिका का दर्जा रद्द करवाकर पुन: ग्राम पंचायत बहाली की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वे कई बार अधिकारियों व जन प्रतिनधियों से मिल चुके हैं। शुक्रवार को दादरी में आयोजित रैली में इस मुद्दे को उठाया गया था। जिसके बाद सीएम ने दादरी जिला उपायुक्त को शीघ्र सर्वें करवाने की बात कही थी ताकि अगामी मंगलवार बुधवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सके। उसी के चलते सीएम के आदेशों के चंद घंटों बाद ही सर्वे टीमें चयनित कर दी गई और शनिवार सुबह से अलग-अलग टीमें बाढड़ा नगर पालिका के सभी 11 वार्डों में डोर टू डोर जाकर सर्वे करने में जुटी हुई है।

इन टीमों को अपनी सर्वें रिपोर्ट रविवार दोपहर बाद तीन बजे तक सौंपनी हैं। उसके बाद उच्च अधिकारियों के माध्यम से ये रिपोर्ट सीएम तक पहुंचेगी। जिसके बाद जन प्रतिनिधियों से बात कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

error: Content is protected !!