चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

05 जुलाई, – मंगलवार को सर्वजातीय खाप फौगाट-19, गांव फौगाट व झिंझर की पंचायत बाबा स्वामी दयाल धाम चरखी दादरी में प्रधान बलवंत सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वजातीय फौगाट खाप की पंचायत का आयोजन आगामी 8 जुलाई को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का विरोध करना रहा। खाप के सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। सभी के विचार सुनने के उपरांत प्रधान फौगाट खाप द्वारा प्रत्येक गांव से एक-एक व्यक्ति को लेकर 21 व्यक्तियों की कमेटी बनाई गई तथा निर्णय लिया गया कि 8 जुलाई को मुख्यमंत्री की रैली का जोर-शोर से विरोध करेंगे। 

यह जानकारी प्रेस को जारी बयान में देते हुए खाप फौगाट के सचिव सुरेश फौगाट देते हुए बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान किए गए वायदों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है इसके अलावा सरकार द्वारा अग्निवीर योजना लागू कर देश की युवा पीढ़ी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री की रैली का विरोध किया जाएगा। सचिव ने बताया कि खाप फौगाट ने दादरी जिले के सांसद व विधायक जो किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ रहे उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा कि क्या दादरी हल्के के विधायक अग्निवीर योजना के हक में है, अगर नहीं है तो वे रैली में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। खाप फौगाट ने दादरी जिले की अन्य खापों से भी अपील की है कि वे भी अपना निर्णय जल्द ही ले।

error: Content is protected !!