हंसावास खुर्द और बाढड़ा के लोगों की भावना की कद्र करने की मांग

बाढड़ा जयवीर फोगाट,

05 जुलाई, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने आज हंसावास खुर्द में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि बाढड़ा नगरपालिका के गठन को लेकर सरकार का कोर्ट में जो रुख देखने में आया है वह बेहद हताश करने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जनता का समय और पैसे अनावश्यक बर्बाद नहीं करवाने चाहिए और नगरपालिका की हद में आने वाले बाढड़ा और हंसावास खुर्द के लोगों की भावना का ख्याल रखते हुए अविलंब इनकी पंचायत बहाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा- जजपा की गठबंधन सरकार निष्ठुर और असफल साबित हुई है। नित नई योजना लाने वाले ये नहीं आंकते कि लोगों की जरूरत और भावना का उस योजना के कोई मेल भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि बाढड़ा नगरपालिका का गठन इसका ताजा उदाहरण है। हंसावास खुर्द और बाढड़ा के नागरिक इसका डटकर विरोध कर रहे हैं मगर चिर निंद्रा में सोई सरकार असमंजस में है।

मान ने कहा कि दोनों गांवों के सैकड़ों लोग दादरी, हिसार और चंडीगढ़ के चक्कर लगा चुके हैं और पंचायत बहाली की गुहार लगाई है पर वे अभी तक जान नहीं पाए हैं कि सरकार में आखिर चलती किसकी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश में कई नगरपालिकायें भंग कर पंचायतें बहाल कर दी गई हैं तो बाढड़ा और हंसावास खुर्द के मामले में अड़चन क्या है। उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसा ही रवैया इलाके में शराब के ठेकों को लेकर है। किष्कन्धा में ठेका बंद करने को लेकर लगातार ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं वहीं बाढड़ा में कॉलेज के पास ठेका खोलने से बड़ा रोष है जिसका सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। इस अवसर पर अमित श्योराण, कर्ण सिंह पूर्व बीडीसी, विजय सरपंच प्रतिनिधि, संजय राणा, कृष्ण शर्मा, अशोक पूनियां, सुरेंद्र, महिपाल, संदीप, नरेश, पप्पू, अशोक समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!