चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 जुलाई, चरखी दादरी में सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग ने संयुक्त रुप से आईसक्रीम बनाने वाले संसथानों पर छापा मारकर नमूने लिए है। सीएम फ्लाईंग की छापेमारी की खबर सुनकर दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के घिकाड़ा रोड़ पर सीएसडी कैंटिन के समीप स्थित शविशक्ति आइसक्रीम फैक्ट्री सहित शहर के दूसरे आइसक्रीम संस्थानों पर सीएम फ्लाईंग की टीम ने दादरी गुप्चर विभाग के प्रभारी जलधीर सिंह फौगाट व खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी के साथ संयुक्त रुप से छापेमारी कर निरीक्षण किया गया व वहां से जांच के लिए सैंपल लिए गए है। सीएम फ्लाईंग की छापेमारी की खबर सुनने के बाद आईसक्रीम बनाने वाले संस्थानों से लेकर बेचने वाले दुकानदारों तक में हड़कंप का माहौल देखने को मिला। सीएम फ्लाईंग टीम ने तीन सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवा दिए हैं। खबर लिखे जाने तक फिलहाल शहर में छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने कहा कि जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Post navigation जिसके कर्म अच्छे वो इस जगत में भी सुखी और उस जगत में भी सुखी : कंवर साहेब 20 लाख की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार