चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 जुलाई, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शहर के एक दुकानदार से व्हाटसअप कॉल के जरिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने मामले के मुख्य अरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शहर के पुराना बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले सचिन से 29 जून को व्हाटसएप कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांग गई थी। व फिरौती नहीं देने व किसी को इसकी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। सचिन ने बाद में तीन जुलाई को इसकी जानकारी सीटी थाना पुलिस काे दी। जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर स्पेशल स्टाफ के प्रभारी एसआई शमशेर सिंह के नेतृतव में टीम का गठन किया गया। जिसने मामले के मुख्य आरोपी को दुबलधन माजरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ बाबा के रुप में हुई है। जिस पर इससे पहले दादरी सदर, दादरी सीटी व झोझू थाने में कुल 14 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। Post navigation चरखी दादरी में सीएम फ्लाईंग ने आईसक्रीम बनाने वाली फैक्ट्रियों पर मारा छापा, दुकानदारों में भी देखने को मिला हड़कंप गांव किष्कंधा में शराब ठेका हटवाने के मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने पंचायत कर प्रस्ताव किया पारित