चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

29 जून, – नगरपालिका के अंतर्गत बुधवार सुबह प्रॉपर्टी आईडी बनाने पहुंची टीम को गांव हंसावास खुर्द के ग्रामीणों के बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वे ग्राम पंचायत का दर्जा दोबारा चाहते है इसलिए वे नगर पालिका के प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनवाना चाहते।

उल्लेखनीय है कि 1470 वोटर वाले गांव हंसावास खुर्द को नवगठित बाढड़ा नगरपालिका के साथ जोड़ा गया है। लेकिन बाढड़ा के साथ हंसावास खुर्द के ग्रामीण भी नगरपालिका का विरोध कर पुन: ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। उसी के चलते गांव में प्रोपर्टी आइडी बनाने पहुंची टीम को कार्य शुरू करने से पहले ही ग्रामीणों ने पूरे मामले से अवगत करवाकर उने अच्छी तरह से समझाकर वापिस लौटा दिया। ग्रामीण विजय श्योराण, करतार, कर्ण सिंह, राजपाल, राजेश, प्रवीन, महीपाल, वेद सिंह, पवन शर्मा आदि ने कहा कि उनका छोटा सा गांव है और पूरी ग्रामीण आबादी है जो कृषि व पशुपालन के जरिए अपना गुजर-बसर करती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने से उन्हें कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ेगा जिसके कारण वे नगर पालिका का विरोध कर रहे हैं और उसी के चलते उन्होंने प्रोपर्टी आइडी नहीं बनवाने का निर्णय लिया और टीम को वापिस भेजा है।

error: Content is protected !!