चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 28 जून, बाढड़़ा हल्के के गांव कलाली-बलाली आईटीआई के विद्यार्थियों ने आईटीआई में स्टाफ की कमी व अध्यापकों की बदली होने पर पढ़ाई प्रभावित होने के कारण झोझू-आदमपुर सड़कमार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे वहां काफी देर तक यातायात व्यवस्था बाधित रही और गर्मी के मौसम में वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझााकर जाम खुलवाया। जाम लगा रहे विद्यार्थियों ने कहा कि जुलाई या अगस्त माह में उनकी परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन उनकी फीस जमा करने के लिए इंचार्ज नहीं हैं। इसके अलावा जो अच्छी प्रकार से पढ़ाई करवाते थे उन सभी अध्यापकों की भी बदली हो चुकी है। जिसके कारण वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। विद्यार्थियों ने बदली किए गए अध्यापको को वापिस आईटीआई में लाने की मंाग को लेकर बीच सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। बाद में झोझू थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। Post navigation ग्राम पंचायत को करोड़ो रुपये की हानि पहुंचाने के मामले में पिचाैपाकलां की पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा प्रॉपर्टी आईडी बनाने पहुंची टीम को गांव हंसावास खुर्द के ग्रामीणों ने लौटाया बैरंग